Breaking News

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: आईसीसी ने घोषित की टूर्नामेंट की बेस्ट इलेवन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आखिरकार खत्म हुआ। भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। इस टूर्नामेंट के दौरान ऐसे कई खिलाड़ी थे, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब इस टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद आईसीसी ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया जिसमें उन्होंने 5 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी। इसमें सबसे खास बात ये रही कि भारत को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को ICC ने अपनी टीम में जगह नहीं दी है।

 

ICC ने इन प्लेयर्स को दी अपनी टीम में जगह

ICC ने 11 प्लेयर्स की टीम में ओपनर के रूप में रचिन रविंद्र और इब्राहिम जादरान को शामिल किया गया। जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। वहीं रचिन रवींद्र टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। तीसरे नंबर पर कोहली तो वहीं चौथे नंबर के लिए श्रेयस अय्यर को टीम में जगह दी है। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। वहीं श्रेयस अय्यर 243 रनों के साथ भारत के लिए टॉप रन स्कोरर रहे।

केएल राहुल को विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर पांचवें नंबर पर रखा गया है, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में दो अर्धशतकीय पारी के बदौलत 140 रन बनाए थे। वहीं छठे नंबर पर न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स हैं। अफगानिस्तान के अजमतुल्ला उमरजई को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया। इस चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। तो वहीं स्पिनर के रूप में टीम में मिचेल सैंटनर और वरुण को जगह दी गई।

तेज गेंदबाजी के तौर पर टीम में मोहम्मद शमी और मैट हेनरी को चुना गया है। खास बात ये है कि, ICC ने सैंटनर को टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है। आईसीसी की इस टीम में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसी टीमों का कोई खिलाड़ी नहीं है। कुल मिलाकर देखा जाए तो ICC ने सिर्फ तीन टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर प्लेइंग XI का चयन किया है।

ऋतिक रोशन की मां को नहीं भाई इब्राहिम-खुशी की ‘नादानियां’, कमेंट हुआ वायरल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ICC की टीम ऑफ द टूर्नामेंट

रचिन रवींद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्ला उमरजई, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मोहम्मद शमी, मैच हेनरी, वरुण चक्रवर्ती

About reporter

Check Also

IPL 2025 से पहले LSG को बड़ा झटका, दिग्गज तेज गेंदबाज के बाहर होने की खबर

टीम इंडिया के चैंपियन बनने के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका ...