Breaking News

बजट के बाद विधानसभा में आज होनी थी चर्चा, ब्रजेश पाठक की टिप्पणी पर हुआ हंगामा

लखनऊ:  यूपी विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही चल रही है। बजट पर हो रही चर्चा के बीच ब्रजेश पाठक की एक टिप्पणी पर हंगामा हो गया। उन्होंने मुलायम सिंह यादव के द्वारा अतीत पर की गई एक टिप्पणी का उल्लेख सदन में किया। इस बात से नाराज सदस्यों ने सदन में हंगामा किया। प्रश्न काल के दौरान सपा के सदस्य लगातार नारेबाजी करते रहे।

माफी मांगने पर अड़े सपा सदस्य
सपा सदस्यों द्वारा लगातार वेल पर आकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से माफी मांगने की बात होती रही। विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा कई बार कहे जाने के बाद भी सदस्य अपनी जगह पर वापस नहीं गए। वह लगातार माफी मांगने की बात करते रहे।

सदन दो बजे तक स्थगित
सदन में चल रहे हंगामे और नारेबाजी के बीच विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दोपहर दो बजे तक सदन को स्थगित कर दिया। दो बजे के बाद चर्चा में सीएम योगी जुड़ सकते हैं।

About News Desk (P)

Check Also

KMC Bhasha University : ‘ईवीएम बनाम मतपत्र: निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव’ विषय पर Parliamentary Debate

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (Khwaja Muinuddin Chishti Bhasha University) के पत्रकारिता एवं जनसंचार ...