Breaking News

राहुल द्रविड़ ने ऋद्धिमान साहा को लेकर दी प्रतिक्रिया कहा-“मैं यह उम्मीद भी नहीं करता कि मैं खिलाड़ियों…”

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ऋद्धिमान साहा को लेकर प्रतिक्रिया दी है. द्रविड़ इस बात से आहत नहीं हैं कि साहा ने अपने भविष्य को लेकर उन दोनों के बीच हुई बातचीत का खुलासा कर दिया.

द्रविड़ का मानना है कि यह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज स्पष्टता का हकदार था. साहा को हाल में भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें इसका पछतावा नहीं है. द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भारत की 3-0 से जीत के बाद कहा, ”मैं वास्तव में आहत नहीं हूं. मैं साहा तथा भारतीय क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों और योगदान का बहुत सम्मान करता हूं. मेरी बातचीत इसी संदर्भ में थी. मुझे लगता है कि वह सच्चाई और स्पष्टता के हकदार हैं. ”

द्रविड़ ने कहा कि वह आगे भी खिलाड़ियों से इस तरह की स्पष्ट बातचीत जारी रखेंगे भले ही उन्हें यह रास आये या नहीं. उन्होंने कहा, ”इस तरह की बातचीत मैं लगातार खिलाड़ियों के साथ करता हूं. मैं यह उम्मीद भी नहीं करता कि मैं खिलाड़ियों के बारे में जो कुछ कहता हूं वे हमेशा उससे सहमत होंगे.”

 

About News Room lko

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...