Breaking News

एक साल में कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा करेंगे राहुल गांधी, क्या पदयात्रा कांग्रेस को बना पाएगी मजबूत

कांग्रेस ने 2024 के आम चुनाव के लिए खास प्लान बनाया है. राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर के जरिए पार्टी को फिर से मजबूरी से खड़ा करने की कोशिश में लगी हुई है .

राहुल गांधी अगले एक साल में कश्मीर से कन्याकुमारी  तक यात्रा करेंगे. G23 नेताओं ने कांग्रेस पार्टी पार्लियामेंट बोर्ड बनाने की मांग की है. जान लें कि उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर का आज (रविवार को) तीसरा और आखिरी दिन है.

सोनिया गांधी ने कांग्रेस में आमूलचूल बदलाव की पैरवी करते हुए कहा था कि असाधारण परिस्थितियों का मुकाबला असाधारण तरीके से किया जाता है.

इस चिंतन शिविर में सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शिरकत कर रहे हैं.तो दूसरी तरफ एक के बाद एक करके नेता पार्टी को अलविदा कह रहे हैं।पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने कांग्रेस से अलग होने का ऐलान किया। सुनील जाखड़ ने  अचानक फेसबुक लाइव के जरिए कांग्रेस छोड़ने की बात कही।

About News Room lko

Check Also

‘दूसरों को डराना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति’; 140 करोड़ भारतीयों ने ठुकराया…

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को देशभर के प्रमुख वकीलों ने पत्र लिखा ...