Breaking News

साध्वी प्रज्ञा को आतंकी बताने वाले राहुल ने माफ़ी मांगने की जगह, कहा- ‘माफी नहीं मागूंगा, चाहे…’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वह साध्वी प्रज्ञा पर दिए गए बयान को वापस नहीं लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपनी स्थिति साफ कर दी है। मैं अपने बयान पर कायम हूं और माफी नहीं मागूंगा।

आपको बताते जाए कि गोडसे को देशभक्त बताने के बयान पर मचे बवाल के बाद शुक्रवार को साध्वी प्रज्ञा ने सदन में माफी मांग ली है। साध्वी प्रज्ञा ने अपने बयान को तोड़- मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए खुद को आतंकी बताए जाने को महिलाओं का, संन्यासियों का अपमान करार दिया है।

साध्वी के माफीनामे के बाद गोड्डा से बीजेपी के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को निशाने साधते हुए कहा कि उनके खिलाफ मोशन ऑफ प्रिविलेज का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आपको बताते जाए कि लोकसभा में चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त बताया था। साध्वी के बयान पर राहुल गांधी ने कहा था कि आतंकी साध्वी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को देशभक्त बताया है।

About News Room lko

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...