Breaking News

रेलवे बोर्ड का सभी जोनों को फरमान, खर्चों में करें कटौती, जारी की गाइडलाइन

कोरोना महामारी के चलते रेल संचालन लगभग ठप पड़ा है. जिससे रेलवे की माली हालत इन दिनों काफी कमजोर हो चुकी है, जिससे निपटने के लिए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने सभी जोनल रेलवे को पत्र लिखकर खर्चों में कटौती करने को कहा है, साथ ही गैर जरूरी सामग्रियों की खरीदी पर रोक लगाई है. बोर्ड ने अफसरों, कर्मचारियों के लिए एक गाइड लाइन भी जारी की है.
बोर्ड ने रेलवे अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान होने वाले खर्च को भी कम करने के निर्देश दिए हैं.

इसमें जीएम और डीआरएम का सालाना निरीक्षण भी शामिल है. रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (वित्त) आनंद प्रकाश ने कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसमें रेल अधिकारियों के लिए अतिरिक्त वाहन, नए फर्नीचर, कंप्यूटर, प्रिंटर की खरीद पर रोक रहेगी. उद्घाटन और औपचारिक समारोह ऑनलाइन आयोजित करने के लिए कहा है.

पति-पत्नी सुविधाएं साझा करें

रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने दंपती अधिकारियों के लिए अलग गाइडलाइंस जारी की हैं. इनमें कहा गया है कि जो दंपती एक ही जगह पोस्टेड हैं, वो रेलवे द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को साझा करें. यानी सरकारी गाड़ी, बंगला इत्यादि सुविधाओं का साझा कर उपयोग करें.

About Aditya Jaiswal

Check Also

मरीज के परिजनों द्वारा पीटे जाने के बाद डॉक्टर्स ने दूसरे दिन भी रोका काम, सुरक्षा की मांग पर अड़े

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज का मामला अभी शांत भी ...