Breaking News

बिजली घरों तक कोयला पहुंचाने के लिए रेलवे ने कसी कमर

लखनऊ। रेलवे ने कम समय में कोयला तापीय बिजली घरों तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है। रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि कोयलेे से लदी मालगाड़ी को सुपर फास्ट ट्रेन के तर्ज पर चलाया जा रहा है। मुरादाबाद मंडल से होकर प्रत्येक दिन औसतन आठ मालगाड़ी कोयला लेकर पंजाब की ओर जा रही हैं। झारखंड और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों से मालगाड़ी द्वारा कोयला पंजाब व हिमाचल के तापीय बिजली घरों तक पहुंचने में रेल प्रशासन जुट गया है।

मुरादाबाद रेल मंडल को कोयले की मालगाड़ी लखनऊ व सीतापुर की ओर से मिलती है। जहां से मुरादाबाद रेल प्रशासन साढ़े पांच सौ किलोमीटर दूर सहारनपुर तक पहुंचने का काम करती है। उससे आगे दूसरे रेल मंडल प्रशासन द्वारा मालगाड़ी को चलाया जाता है। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने आदेश दिया है कि कोयला लेकर चलने वाली मालगाड़ी को बीच रास्ते में बिना रोके गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था की जाये। जिन स्टेशनों पर चालक व गार्ड बदले जाने हैं वहां पांच से दस मिनट मालगाड़ी को रोकने के बाद तुरंत रवाना किया जाये।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...