Breaking News

रेलवे सुरक्षा बल ने किया अनुकरणीय कार्यशैली का प्रदर्शन, महिला रेलयात्री का सुरक्षित प्रसव कराकर चिकित्सा हेतु अस्पताल भेजा

लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सदैव की भांति अपनी अनुकरणीय एवं प्रतिबद्ध कार्य शैली का प्रदर्शन करते हुए आज 10 अक्टूबर को एक महिला यात्री का सुरक्षित प्रसव कराकर उस महिला को चिकित्सकीय देखभाल हेतु चिकित्सालय भेजा गया. आज सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी सं0 14208 से अपने पति के साथ यात्रारत एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हो रही है।

उक्त गाड़ी जब मंडल के रायबरेली स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02 पर सुबह 09:35 बजे आगमन पर ऑन-ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पता करने पर एक महिला यात्री जिसका नाम रेनू, पत्नी धर्मेंद्र, उम्र 24 वर्ष, निवासी विजयमऊ, थाना रानीगंज, जिला प्रतापगढ़ को पाया गया, जोकि अपने पति के साथ दिल्ली से प्रतापगढ़ तक यात्रारत थी एवं प्रसव पीड़ा से ग्रस्त थी। तत्काल इस विषय पर कार्यवाही करते हुए रेलवे सुरक्षा बल की प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने उक्त महिला यात्री के पास पहुंचकर उसे अटेंड किया तथा प्रसव पीड़ा से ग्रस्त इस महिला यात्री को स्टेशन पर उतार लिया।

तदोपरांत इस महिला कॉन्स्टेबल द्वारा प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य महिला यात्रियों की सहायता से प्रसव पीड़िता महिला यात्री का सकुशल प्रसव कराया गया एवं 108 एंबुलेंस बुलाकर जच्चा-बच्चा को सकुशल महिला अस्पताल, रायबरेली में चिकित्सकीय संरक्षण हेतु भेज कर भर्ती करा दिया गया। माँ एवं नवजात शिशु दोनों स्वस्थ हैं तथा महिला यात्री के साथ उसका पति धर्मेंद्र मौजूद हैं।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...