Breaking News

राजकीय आईटीआई अलीगंज के रोजगार मेले में 21 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के उपरान्त 675 अभ्यर्थियों का किया गया चयन

लखनऊ। राजकीय आईटीआई, अलीगंज, लखनऊ, में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला/रोजगार मेले का आयोजन भारत सरकार द्वारा पूर्व निर्धारित तिथि पर किया गया है जिसमें कुल 21 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

आर.एन. त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद भी 21 कम्पनियो के प्रतिनिधियों एवं लगभग 2000 अभ्यर्थियों के आने का श्रेय इस संस्थान के ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एम.ए. खाँ एवं संस्थान परिवार के समस्त सदस्यों को जाता है।

ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एम.ए. खाँ ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद भी इतनी बडी संख्या में कम्पनियों के प्रतिनिधि एवं अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें लगभग 2000 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 21 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के उपरान्त रोजगार के लिए 675 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

रोजगार मेले में डी.के. सिंह, संयुक्त निदेशक, प्रशि/शिशिक्षु, लखनऊ मण्डल लखनऊ, ओ.पी. सिंह, प्रधानाचार्य चारबाग, संजय श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य मोहनलालगंज, संजय श्रीवास्तव कार्यदेशक, एस.पी. निगम, कार्यदेशक एवं संस्थान के अन्य कर्मचारी एवं विशेष रूप से हरिओम विश्वकर्मा, शिशिक्षु एव अन्य के सहयोग के लिए प्रधानाचार्य ने बधाई दी।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...