लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल का रेलवे सुरक्षा बल यात्री हित एवं सुगम यात्रा की दिशा में सदैव तत्पर और जागरूक रहते हुए अपनी प्रतिबद्ध एवं अनुशासित कार्य पद्धति के द्वारा अपनी श्रेष्ठ सेवाओं का प्रदर्शन करता हैI मंडल पर प्रतिदिन आवागमन करने वाली यात्री गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा तथा सुगम यात्रा का विषय हो अथवा रेलवे द्वारा व्यापार करने वाले व्यापारियों के माल की सुरक्षा करने का विषय हो या किन्हीं विशेष परिस्थितियों में किसी अन्य प्रकार की सामाजिक कल्याणकारी गतिविधि की बात हो, मंडल का रेल सुरक्षा बल प्रत्येक परिस्थिति से सामंजस्य स्थापित करते हुए अविराम गति से एक सुनियोजित नीति का अनुसरण करते हुए अपना कार्य करता रहता है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने इसी क्रम में माह अगस्त-2022 के दौरान रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न अभियानों को संचालित करते हुए संपन्न किये जाने वाले उल्लेखनीय कार्यकलापों का संक्षिप्त ब्यौरा दिया है।
‘अलार्म चैन पुलिंग’ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 83 मामले दर्ज किये गए एवं 52 व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा तथा 31 व्यक्तियों से 21,400 रुपये का जुर्माना वसूला गया तथा शेष प्रकरण न्यायिक प्रक्रिया के तहत विचाराधीन है।
‘आपरेशन नन्हे फ़रिश्ते’ के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 11 लड़के एवं 12 लड़कियों को सुरक्षित रूप से बचा कर अपना संरक्षण प्रदान करते हुए सभी बच्चो को सकुशल NGO के सुपुर्द किया गया।
‘आपरेशन अमानत’ के तहत लगेज पुनः प्राप्ति की दिशा में कार्य करते हुए 19 केस दर्ज किये गए एवं जिनसे 2,70,535 रुपये मूल्य के लगेज की पुनर्प्राप्ति की गई।
दया शंकर चौधरी।