लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का अलग-अलग मिजाज देखने को मिला। राजधानी में सुबह पांच बजे से शुरू हुई बूंदाबांदी ने मौसम और सर्द कर दिया। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान दोनों ही सामान्य से कुछ अधिक है। ऐसे में बुधवार को किसी भी समय बारिश होगी।
बता दें, बीते दिन ठंड के तेवर मंगलवार को खासे ढीले पड़ गए। सुबह आगाज भले ही कोहरे और ठंडी हवा से हुआ, मगर दोपहर होते-होते धूप ने माहौल बदल दिया। न्यूनतम तापमान सोमवार के मुकाबले मंगलवार को करीब ढाई डिग्री अधिक रहा। अधिकतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा।
वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को जहां बूंदाबांदी हुई, वहीं कानपुर और आसपास के जिलों में सुबह कोहरा छंटने के बाद धूप खिली तो दोपहर बाद बादलों की लुकाछिपी शुरू हो गई। बुधवार को बारिश की संभावना है। प्रयागराज मंडल में सुबह और दोपहर जब तब आसमान पर बादल भी छाए, वाराणसी में बादलों की आवाजाही बनी रही।
Tags Mercury rolled down in the capital Lucknow राजधानी लखनऊ में बारिश से लुढ़का पारा
Check Also
खरगापुर में सीवर की समस्या से जल्द मिलेगी राहत, महापौर ने दिए निर्देश
लखनऊ। खरगापुर (khargapur) में सीवर (Sewer) की बढ़ती समस्या (Problem) से स्थानीय लोगों के लिए ...