Breaking News

पुराने लखनऊ को फ़ज़ुल्लागंज से जोड़ने वाले गोमती नदी पर बने पीपे वाले पुल की जगह बनेगा पक्का पुल, राजनाथ ने की घोषणा

लखनऊ। भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल (पंजी०) के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मेयर प्रत्याशी लखनऊ भाजपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना ने बताया की लखनऊ उत्तर विधान सभा के अन्तर्गत आने वाले हुसैनाबाद, दौलतगंज, काशीविहार, मोहनी पुरवा, ठाकुरगंज, बालागंज, कैंपबेल रोड को फैजुल्लागंज होते हुए सीतापुर रोड को जोड़ने वाले गोमती नदी पर आज़ादी के बाद से आज तक बने पीपे वाले पुल की जगह पक्का पुल बनाए जाने की मांग काफ़ी समय से क्षेत्र वासियों के द्वारा की जा रही थी, जिसको लेकर पहले कई बार उक्त पीपे वाले पुल के स्थान पर धरना प्रदर्शन, पद यात्रा सहित बहुत बार ज्ञापन दिया गया था।

पुराने लखनऊ को फ़ज़ुल्लागंज से जोड़ने वाले गोमती नदी पर बने पीपे वाले पुल की जगह बनेगा पक्का पुल

लेकिन उक्त जगह पर पीपे वाले पुल की जगह पर पक्का पुल बनाय जाने की कार्यवाही प्रारंभ नहीं हो पा रहीं थी। क्षेत्रीय जानता की मांग पर देश के रक्षामंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह के द्वारा आज आईआईएम रोड पर आयोजित कार्यक्रम में पीपे वाले पुल की जगह पर जल्द ही पक्का पुल बनाने की घोषणा की गई। वर्षों पुरानी इस मांग को पूरा करने के लिए भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल ने रक्षामंत्री राजनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

👉लखनऊ से शुरू हुआ इंडियन फैशन टूर, 50 से ज्यादा महिला मॉडल्स ने किया रैंप वॉक

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...