Breaking News

भारत नहीं मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये देश हैं सबसे आगे, जानें 7 देशों की स्पीड

अगर ब्रॉडबैंड स्पीड की बात की जाए तो भारत मालदीव, बांग्लादेश, पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों और अन्य SAARC देशों में सबसे तेज इंटरनेट वाला देश है. वहीं अगर Ookla की रिपोर्ट की मानें तो मोबाइल स्पीड के मामले में भारत पीछे है. जनवरी 2021 के लिए जारी किए गए स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में 12.41Mbps की डाउनलोड स्पीड और 4.76Mbps की अपलोड स्पीड के साथ भारत पूरी दुनिया में 131वें नंबर पर है।

वहीं अगर ग्लोबल एवरेज स्पीड की बात की जाए तो इसमें 46.74 Mbps की डाउनलोड स्पीड और 12.49 Mbps की अपलोड स्पीड है और अगर इससे भारत की तुलना की जाए तो यह काफी पीछे है. चलिए जानते हैं सात ऐसे देशों के बारे में जहां भारत से अच्छी या फिर खराब स्पीड है…

मालदीव में भारत से तीन गुना ज्यादा मोबाइल इंटरनेट स्पीड

Ookla स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार मालदीव में एवरेज मोबाइल इंटरनेट डाउनलोड स्पीड 44.30Mbps और एवरेड अपलोड स्पीड 13.83Mbps है. यह भारत की मोबाइल इंटरनेट स्पीड से तीन गुना ज्यादा है.

SAARC देशों में मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर

Ookla स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के मुताबिक मोबाइल इंटरनेट के मामले में एवरेज डाउनलोड स्पीड 17.95Mbps और एवरेज अपलोड स्पीड 11.16 Mbps है. Ookla ने दावा किया है कि 2020 के चौथे तिमाही में इंटरनेट स्पीड के मामले में SAARC देशों में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है.

SAARC देशों में मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में नेपाल तीसरे नंबर पर

2020 के चौथे तिमाही में मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में नेपाल की स्पीड भारत और श्रीलंका से ज्यादा तेज है. Ookla स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार नेपाल में 18.44Mbps की एवरेज डाउनलोड स्पीड और 11.73 Mbps की अपलोड स्पीड है.

श्रीलंका में भारत से ज्यादा मोबाइल इंटरनेट स्पीड

Ookla ने अपने लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया है कि 2020 के चौथे तिमाही में श्रीलंका में मोबाइल इंटरनेट स्पीड भारत से ज्यादा है. Ookla की स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स रिपोर्ट के मुताबिक 17.36 Mbps की एवरेज डाउनलोड स्पीड और 8.40 Mbps की अपलोड स्पीड है. वहीं भूटान में भी 15 Mbps की डाउनलोड स्पीड है जो भारत से ज्यादा बेहतर है.

मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में बांग्लादेश भारत से पीछे

रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में भारत से धीमी मोबाइल इंटरनेट स्पीड है. बांग्लादेश में 10.57 Mbps का एवरेज डाउनलोड स्पीड और 7.19 Mbps का एवरेज अपलोड स्पीड है.

SAARC देशों में अफगानिस्तान सबसे पीछे

Ookla के अनुसार SAARC देशों में अफगानिस्तान में सबसे कम मोबाइल इंटरनेट स्पीड है. Ookla की स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान में 6.63 Mbps की एवरेज डाउनलोड स्पीड और 3.33 Mbps की अपलोड स्पीड है.

About Ankit Singh

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...