Breaking News

काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस के रेक को अत्याधुनिक एलएचबी रेक से बदला गया

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन अपने यात्रियों को आरामदायक और ज्यादा सुरक्षित यात्रा सुविधाएँ प्रदान करने हेतु लगातार प्रयासरत है । इसी क्रम में रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन हेतु अब तक कन्वेशनल रेक से चलायी जा रही गाड़ी संख्या-15128/15127 बनारस-नई दिल्ली काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस के रेक को अत्याधुनिक एलएचबी रेक से बदला गया। फलस्वरूप यह गाड़ी आज अत्याधुनिक एलएचबी रेक के साथ निम्नलिखित संरचना के अनुसार चलायी गयी।

गाड़ी संख्या-15128/15127 बनारस-नई दिल्ली काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस में आज 21 फरवरी, 2022 से बनारस से नई-दिल्ली के लिए एलएचबी रेक से चलाया गया । फलस्वरूप संशोधित संरचना के अनुसार इस रेक में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 02 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये गये हैं।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...