Breaking News

रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी का ट्रेलर जारी

मुंबई। बेटी के जन्म के बाद रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म ‘हिचकी’ का ट्रेलर जारी हो गया है। फिल्म में रानी नैना माथुर का किरदार निभा रही हैं जो एक सफल टीचर बनना चाहती है। फिल्म की किरदार नैना इस फिल्म में टॉरेट सिंड्रोम (हिचकी आने की बीमारी) नाम की बीमारी से ग्रसित रहती है। बावजूद इसके नैना हार नहीं मानती और आखिरकार वह एक अच्छी टीचर बनकर दिखाती है।यशराज फिल्म के बैनर तले बनी इस फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है।

23 फरवरी को होगी रिलीज
फिल्म में नैना माथुर को बच्चों के एक स्कूल में नौकरी मिलती है। स्कूल के बच्चे उसे बार बार हिचकी आने की वजह से बहुत चिढ़ाते हैं और उसका मजाक भी बनाते हैं। बड़ी में यही बच्चे उसके अच्छे दोस्त बन जाते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

महज 19 साल में बनीं स्टार, और 25 की उम्र में जीत लिया नेशनल अवॉर्ड

बॉलीवुड की दुनिया बाहर से जितनी रंगीन और चमकीली दिखती है अंदर से उतने ही ...