Breaking News

IND-SL पहला टी20 कल

कटक। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कल बुधवार को कटक में खेला जाएगा। रोहित की कप्तानी में शाम 7 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में सबकी निगाह टीम इंडिया पर रहेगी।

आपको बताते चलें कल दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मैच यहां के बाराबती स्टेडियम में खेला जायेगा। अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए एक मात्र मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस फॉर्मेट का भारत ने यहां सिर्फ एकमात्र मैच खेला है जिसमे साउथ अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से हराया था। टी20 फॉर्मेट में भारत का पलड़ा श्रीलंका की अपेक्षा भारी माना जा रहा है,क्योंकि श्रीलंकाई टीम भारत से अबतक कोई सीरीज नहीं जीत सकी है।

बढ़े हुए हौसलों से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज भी अपने नाम कराना चाहेगी। हाल ही में खेली गयी वनडे सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से हरा कर सीरीज जीती थी। जबकि इससे पहले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज उसने 1-0 से जीती थी।

About Samar Saleel

Check Also

अनिकेत सनराइजर्स के लिए अर्धशतक लगाने वाले चौथे युवा बल्लेबाज, छक्के के मामले में भी बनाया रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 10वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स के ...