Breaking News

धोनी की विकेटकीपिंग को लेकर राशिद लतीफ ने दिया विवादित बयान, ड्रॉपिंग परसेंटेज का किया जिक्र

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की विकेटकीपिंग की प्रशंसा विश्व के तमाम दिग्गज क्रिकेटर कर चुके हैं।धोनी को बेस्ट क्रिकेटिंग ब्रेन वाला खिलाड़ी माना जाता है पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ का एक बयान भारतीय क्रिकेट फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। राशिद ने धोनी के करियर के दौरान उनके ड्रॉपिंग परसेंटेज का जिक्र किया है।

राशिद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘धोनी बल्लेबाज विकेटकीपर थे, यह सही है कि धोनी बहुत बड़ा नाम हैं, लेकिन अगर आप उनके स्टैट्स पर नजर डालोगे तो उनका ड्रॉपिंग परसेंटेज 21 का रहा है, जो बहुत ही ज्यादा है।

आप इसमें मेरा रिकॉर्ड नहीं माप सकते हैं, क्योंकि यह रिकॉर्ड 2002-2003 के बाद आया। हम तब तक खेल चुके थे। एडम गिलक्रिस्ट की बात करें तो उनका ड्रॉपिंग परसेंटेज महज 11 का था। मार्क बाउचर बहुत अच्छे थे। टिम पेन ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन करियर के अंत तक उन्होंने कई मौके गंवाए।’पाकिस्तानी विकेटकीपर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली की भी जमकर प्रशंसा की और उन्हें बेस्ट विकेटकीपर करार दिया।

About News Room lko

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...