कोरोना का कहर लगातार जारी है. इस महामारी ने अब अपनी चपेट में खेलों और उससे जुड़े दिग्गज खिलाड़ियों को भी लेना शुरू कर दिया है. भारत के पूर्व हॉकी प्लेयर रविंदर पाल सिंह का कोरोना से निधन हो गया है. रविंदर पाल सिंह की कोरोना से जंग 2 हफ्ते से जारी थी, जिसने आखिरकार उनका जीवन लील लिया. रविंदर पाल सिंह ने शनिवार सुबह लखनऊ में अंतिम सांस ली. वो 65 साल के थे.
कोरोना से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी को 24 अप्रैल को लखनऊ के विवेकानंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वो कोरोना से उबर चुके थे और उन्हें गुरुवार को नॉन कोविड वॉर्ड में शिफ्ट भी कर दिया गया था. लेकिन, शुक्रवार को उनकी तबीयत फिर से अचानक खराब हुई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर डाला गया.
खेल मंत्री ने जताया निधन पर शोक
रविंदर पाल सिंह के निधन पर देश के खेल मंत्री किरन रिजिजू ने भी शोक जताया है. उन्होंने ट्विटर पर अपना शोक जाहिर करते हुए लिखा कि आज भारत ने 1980 में मास्को ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले एक बेशकीमती सदस्य को खो दिया है. भारतीय खेलों में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.