Breaking News

गुरु नानक विद्यालय भांडुप में वाचन दिवस समारोह संपन्न

मुंबई। गुरु नानक इंग्लिश हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज भांडुप मे प्रधानाचार्या हरवंश कौर के मार्गदर्शन में डाक्टर अब्दुल कलाम के जन्मदिन के अवसर पर वाचन दिवस के रूप में मनाया गया।

इसमें विद्यालय के शिक्षक,शिक्षकेतर‌ कर्मचारियों के अलावा विद्याथिर्यों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या सिमरन कौर सुपरवाइजर मनिंदर कौर स्मिता पांडेय ने भी भाग लिया।

विद्यालय में हर वर्ष महान वैज्ञानिक डॉ अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर मनाया जाता है।

About Samar Saleel

Check Also

सिरफिरे युवक ने पहले युवती पर और फिर खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, शादी कहीं और तय होने से था आहत

रुड़की:  रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र के ग्राम बुधवाशहीद स्थित रेस्टोरेंट में कार्य करने वाली लड़की ...