- Published by- @MrAnshulGaurav
- Sunday, June 05, 2022
फरीदाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस पर विचार गोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम में पौधारोपण एवं तुलसी पौधे वितरित कर सामूहिक संकल्प लिया गया। बच्चों द्वारा भाषण, लघु नाटिका एवं कविता प्रस्तुत की गई। विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं तुलसी पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में पल्ला पुलिस थाना के एडिशनल एसएचओ प्रवीण कुमार और सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने पौधारोपण कर सभी को पर्यावरण संबंधित जानकारी दीं और पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को सराहा ।
इस्माईल पुर के निखिल विहार स्थित देव वाटिका में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट एवं जनसेवा वाहिनी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ”विचार गोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम” में पुलिस अधिकारियों द्वारा पौधारोपण एवं तुलसी पौधे के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक संकल्प लिया। इस अवसर पर नीति, निधि इशिका, श्रुति,रिया, मोनिका, दीपक,नितेश आर्यन, नीशू, विशाखा,कृष्णा और निकुंज की प्रस्तुति को सराहा गया और इन्हें सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर जनसेवा वाहिनी संस्था के संस्थापक दुष्यंत त्यागी, महासचिव दिवाकर मिश्रा, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के बी बी गुप्ता, प्रो सुशील कुमार, मनीष भड़ाना, संध्या, सुभाष सक्सेना, भुवनेश्वर अग्रवाल, सुशील शाहू, शीशपाल शाहू, भगवत प्रसाद, लालसिंह, उमाशंकर, रामबहादुर, जनार्दन शर्मा, श्री प्रकाश, कृष्णा, साधना, अनीता, दीपक, हरिओम गुप्ता, शकित कुमार, लव कुश, डॉ देवानंद कुश्वाहा, हरगोविंद, सुरेश चंद, उदयराज, रामयश, अनिल दुबे, गजेंद्र, सचिन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता लाल बिहारी लाल ने पर्यावरण को अपने प्रयासों से कैसे बचाएं बताया।
रिपोर्ट- सोनू गुप्ता