रियलमी (Realme) आजकल अपने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के इस अपकमिंग हैंडसेट का नाम Realme 11 4G है। यह रियलमी 10 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च होगा। कंपनी का यह फोन 31 जुलाई को मार्केट में एंट्री कर सकता है।
लॉन्च से पहले टिपस्टर अभिषेक यादव ने इस फोन के खास फीचर्स को लीक रेंडर्स के साथ शेयर किया है। ट्वीट के अनुसार कंपनी इस फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर करने वाली है।
कंपनी इस फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी मिलने की उम्मीद है। फोन का लुक बॉक्सी होगा और इसके बैक पैनल पर आपको ग्रेडिएंट फिनिश देखने को मिल सकता है।
हालांकि, टिपस्टर ने जो फोटो शेयर किया है, उसके अनुसार फोन 100 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे से लैस है। आने वाले दिनों में यह कन्फर्म हो जाएगा कि फोन में कितने मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फिलहाल आइए जानते हैं कि कंपनी इस अपकमिंग डिवाइस में और क्या खास ऑफर करने वाली है।