यूपी में सबसे ज्यादा सीटें जीतने का रिकॉर्ड भी कांग्रेस के ही नाम है। उसने 1951 के पहले चुनाव में यूपी की 430 में से 388 सीटें जीती थीं। पिछली बार 1980 में यूपी में कांग्रेस को 309 सीटें मिली थीं। अब 37 साल बाद ऐसा हुआ है कि किसी पार्टी को 300 सीटें मिलीं हैं।
Check Also
बाबा की दीवानगी या फिर कहीं कुछ गड़बड़…चंद मिनटों में इतने टिकट बुक, एजेंटों का खेल तो नहीं
देहरादून: श्री केदारनाथ धाम के लिए चंद मिनटों में ही सात हजार से अधिक टिकट बुक ...