उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, ये #भर्ती 894 पदों पर हो रही हैं.
पद
नोटिफिकेशन के मुताबिक, अनुसूचित जाति के लिए 164, अनुसूचित जनजाति को 37, अन्य पिछड़ा को 126, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 94, अनारक्षित के लिए 473 पद रखे गए हैं.
ये चाहिए योग्यता
फॉरेस्ट गार्ड के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं तक की डिग्री होनी चाहिए. प्रादेशिक सेना में कम से कम कम दो वर्ष की सेवा की हो. NCC का ‘बी’ प्रमाण पत्र अथवा ‘सी’ प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए.
ऐसे होगा चयन
इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को चार घंटे में 25 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी. वहीं महिलाओं को चार घंटे में 14 किमी की दौड़ लगानी होगी.