नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की अनुषंगी (Subsidiary) रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने ब्रिटेन की 260 साल पुरानी खिलौना कंपनी हैमलेज ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड (Hamleys Global Holdings Limited) का अधिग्रहण करने की घोषणा की है।
कंपनी का अधिग्रहण करीब 620 करोड़ में
यह ब्रिटेन के ब्रांड हैमलेज की मालिक कंपनी है। कंपनी का अधिग्रहण करीब 620 करोड़ में किया गया है। हैमलेज का स्वामित्व हांगकांग में सूचीबद्ध सी बैनर इंटरनेशनल होल्डिंग्स के पास हैं,इसके 18 देशों में 167 स्टोर हैं।
29 शहरों में 88 स्टोर
भारत में रिलायंस हैमलेज की मास्टर फ्रेंचाइज है और फिलहाल 29 शहरों में 88 स्टोरों का परिचालन करती है। रिलायंस ब्रांड्स ने अपने एक बयान में कहा कि रिलायंस समूह की कंपनी और सी बैनर इंटरनेशनल होल्डिंग्स ने गुरुवार को इस बारे में करार किया है।
Hamleys के 100 प्रतिशत शेयरों का
रिलायंस ब्रांड्स द्वारा हैमलेज ग्लोबल होल्डिंग्स के 100 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण से रिलायंस ब्रांड्स वैश्विक खुदरा खिलौना उद्योग में एक प्रमुख प्रतिभागी बन सकेगी।