Breaking News

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने वेल्वेट का अधिग्रहण किया

चेन्नई। प्रतिष्ठित FMCG ब्रांड वेल्वेट का रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने अधिग्रहण कर लिया है। वेल्वेट, पर्सनल केयर प्रोडक्ट की सैशे-पैकेजिंग के लिए मशहूर है। रिलायंस ने एक वक्तव्य में बताया कि इस रणनीतिक अधिग्रहण के साथ ही RCPL, वेल्वेट ब्रांड में नई जान फूंकेगा और इसकी समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाएगा। यह भारतीय ब्रांडों को पुनर्जीवित करने और उन्हें पुन: मार्केट में पेश करने की रिलायंस की प्रतिबद्धता को दिखाता है।

उर्वशी रौतेला की टीम ने रद्द की अल्लाहबादिया की पॉडकास्ट उपस्थिति, सोशल मीडिया पर भी किया Unfollow

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने वेल्वेट का अधिग्रहण किया

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीओओ केतन मोदी (Ketan Modi) ने कहा, हम वेल्वेट का रिलायंस परिवार में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। वेल्वेट का इनोवेशन और लाखों लोगों तक पर्सनल केयर पहुँचाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका, वास्तव में उल्लेखनीय है। हम इस विरासत को आगे बढ़ाने, और वेल्वेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उत्साहित हैं।

वेल्वेट संस्थापक डॉ सीके राजकुमार को “सैशे किंग” के रूप में जाना जाता है। उन्होंने 1980 में व्यवसाय की कमान संभाली और उनके एक अभूतपूर्व मार्किट आइडिया से पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की पहुंच हर भारतीय घर तक हो गई। वेल्वेट 1980 में शैम्पू के पाउच लेकर मार्केट में आया। यह इनोवेशन गेम-चेंजर साबित हुआ, जिसने न केवल पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स को किफ़ायती बनाया बल्कि लाखों उपभोक्ताओं के लिए सुलभ भी बनाया।

सुजाता राजकुमार और अर्जुन राजकुमार ने कहा, हम रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ मिलकर काम करने और वेल्वेट के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत करने को लेकर बेहद रोमांचित हैं। आरसीपीएल वेल्वेट उत्पादों की पहुंच बढ़ाकर वेल्वेट में नई जान फूंकने में मदद करेगा।

वेल्वेट उत्पादों के शामिल होने से आरसीपीएल के मौजूदा पोर्टफोलियो का और विस्तार होगा। जानकारों का मानना है कि इस अधिग्रहण से पर्सनल केयर और FMCG क्षेत्र में रिलायंस की उपस्थिती को और मजूबती मिलेगी।

About reporter

Check Also

सरकार ने महिलाओं की खुशहाली के लिए खोले नए द्वार : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (DCM Keshav Prasad Maurya) ने कहा है ...