Breaking News

राहत: पैन को आधार से लिंक करने की तारीख को बढ़ाकर किया 31 मार्च 2021

आयकर विभाग ने कहा है कि वर्तमान हालातों को ध्यान में रखते हुए उसने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया है.आयकर विभाग ने बड़ी राहत प्रदान करते हुए पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की तारीख को बढ़ा दिया है. इससे पहले लिंक कराने की अंतिम तिथि 30 जून थी. नियत तिथि में यदि आपने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाया होता तो वह बेकार मान लिया जाता.

ऐसे करें पैन को आधार से लिंक

पैन को आधार से लिंक करने का तरीका काफी आसान है. इसके लिए सबसे पहले www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं. इस साइट पर Quick links ऑप्शन के अंदर एक Link Aadhaar ऑप्शन दिखेगा. इसके ऊपर क्लिक करने से कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा. इसके बाद स्क्रीन पर एक हाइपरलिंक दिखेंगा जिस पर क्लिक कर आप पैन-आधार लिंकेज का स्टेटस देख सकते हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

सांस्कृतिक संबंधों से लेकर सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देगी जयशंकर की बहरीन यात्रा

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने बहरीन के अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत रविवार ...