आईसीसी वुमंस वर्ल्डकप में भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की।भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान को 95 रन से हराया। पहले खेलते हुए भारतीय महिला खिलाडियों ने 170 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम महज 38.1 ओवर में 74 रन पर ही ढेर हो गई।भारतीय टीम ने 50 ओवर में 169/9 रन बनाए थे। भारत की ओर से एकता बिष्ट ने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 5 विकेट लिए। भारत की तरफ से पूनम राउत ने सर्वाधिक 47 और सुषमा वर्मा ने 33 रन जोड़े। दोनों ही टीमों को अभी टूर्नामेंट में 4-4 मैच और खेलने हैं।(एजेंसी)
Tags derby ICC Womens cricket worldcup 2017 ICC Womens worldcup ICC Womens worldcup 2017 india vs pakistan 11th match Jhulan Goswami jhulan goswami Nadiya Express mitali raj ponam raut poonam raut punam raut sushma verma Women's players beat Pakistan by 95 runs
Check Also
बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी पर बड़ा अपडेट सामने आया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है। 3 मैचों की वनडे सीरीज ...