Breaking News

खून की कमी दूर करता है फालसा व शरीर को मिलते है यह सभी लाभ

छोटे जामुन की तरह दिखने वाला फालसा शरीर को ताजगी देने के साथ कई बीमारियों से भी बचाव करता है. इसका शरबत पीना टॉनिक की तरह कार्य करता है. इसे खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है  ये लू आदि की समस्याओं से भी सुरक्षित रखता है.

इस्तेमाल : फालसा को कच्चा भी खा सकते हैं. लेकिन इसका शरबत बनाकर पीना अच्छा रहता है. इसके लिए फालसे को मसलकर चीनी या हल्का नमक के साथ शरबत बना लें. लू लगने पर इसे पिलाने से तुरंत उल्टी बंद हो जाती है. हार्ट के रोगियों के लिए यह बहुत ज्यादा उपयोगी है.

पोषक तत्त्व : एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फासला इंफेक्शन से बचाता है. इसमें मैग्नीशियम, पोटैशियम, सोडियम, फास्फोरस, कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन ए  सी भरपूर मात्रा में मिलता है.

ये हैं फायदे: विटामिन सी से भरपूर फालसा इम्युनिटी को बढ़ाता है. सर्दी-जुकाम की संभावना कम होती है. इसके सेवन से हीमोग्लोबिन बढ़ता है  खून की कमी दूर होती है. इसमें उपस्थित पोषक तत्त्व ब्लड प्रेशर  कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल रखते हैं.

About Samar Saleel

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...