Breaking News

Renault की कॉम्पैक्ट MPV Triber को भारतीय बाजार में मिला अच्छा रिस्पांस

Renault की कॉम्पैक्ट MPV Triber को भारतीय बाजार में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इतना ही नहीं इस Triber के चलते कंपनी देश की 5वीं बड़ी कार निर्माना के तौर पर ऊभर कर सामने आ रही है। Renault India की नवंबर महीने में बिक्री 10,800 यूनिट्स की रही है। समान महीने में Tata Motors की 10,400 यूनिट्स, Toyota की 8,312 यूनिट्स, Honda की 6,459 यूनिट्स और Ford की 5,329 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस पूरे आंकड़े में Renault India सबसे ऊपर रही है। बीते वर्ष समान अवधि के मुकाबले Renault की बिक्री में 76.1 फीसद की वृद्धि भी देखी गई है।

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी ने Triber और Kwid फेसलिफ्ट के साथ मिलकर कुल 10,251 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें Triber की 6,071 यूनिट्स और Kwid की 4,182 यूनिट्स शामिल है। मौजूदा रेनो ट्राइबर को चार वेरिएंट्स – RXE, RXL, RXT और RXZ में बेचा जा रहा है। इनकी कीमत 4.95 लाख रुपये से लेकर 6.53 लाख रुपये

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...