Breaking News

दिल्ली के कोरोना पीड़ित डॉक्टर की पत्नी-बेटी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 800 लोग क्वारंटाइन

दिल्ली में कोरोना पीड़ित पाए गए डॉक्टर गोपाल झा की पत्नी और बेटी भी इस महामारी की चपेट में आ गई हैं. इतना ही नहीं, डॉक्टर के संपर्क में आए कुल 800 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

इस मामले में अबतक 38 वर्षीय महिला, उसकी दो बेटियां, भाई, मां, डॉक्टर गोपाल झा, डॉक्टर की पत्नी और बेटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से अबतक कुल 8 कोरोना पॉजिटिव और 800 से ज्यादा लोग Home Quarantine किए गए हैं.

डॉ. गोपाल झा के करीबी डॉ. बीरबल झा ने बताया था कि शमा (38) नाम की एक मरीज का उन्होंने इलाज किया था, जो दुबई से आई थी. मरीज को संदिग्ध जानकर उन्होंने उसे डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया, जहां वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई.

इसके बाद डॉ. गोपाल झा की भी जांच की गई और जांच में वह भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. डॉक्टर गोपाल झा जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि उनकी मरीज शमा डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज करवा रही हैं.

कोरोना वायरस का भय अब दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक तक पहुंच चुका है, जहां एक डॉक्टर में कोविड-19 के लक्षण पाए गए हैं. अधिकारियों ने यहां आए लोगों से 15 दिनों के लिए होम-क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा है.

उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) शहादरा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मौजपुरी के मोहनपुरी क्षेत्र के मोहल्ला क्लीनिक में 12 मार्च से 18 मार्च के बीच जो भी गए थे या वहां मौजूद थे, वे सभी 15 दिनों के लिए होम-क्वारंटाइन में चले जाएं.

इन लोगों को किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर कंट्रोल रूम से संपर्क करने के लिए कहा गया है. दिल्ली स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, क्लीनिक को बंद कर दिया गया है और इसे सेनिटाइज किया जा रहा है.

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 35 हो गया है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

उपचुनाव: असम, गुजरात और बंगाल में शनिवार को होगी मतगणना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गुवाहाटी/अहमदाबाद/कोलकाता: असम, गुजरात और पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा उपचुनावों के लिए शनिवार को मतगणना होगी। ...