Breaking News

गणतंत्र दिवस परेड एनसीसी दल-2022 का हुआ स्वागत, कैडेट्स को राज्यपाल पदकों से हुए सम्मानित 

लखनऊ। दिल्ली से लौटने पर यूपी राज्य गणतंत्र दिवस परेड एनसीसी दल-2022 का स्वागत करने के लिए गुरुवार को सेंट फिडलिस कॉलेज, विकास नगर, लखनऊ में एक सम्मान और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल की ओर से उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल राकेश राणा ने एनसीसी कैडेटों को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के स्वर्ण और रजत पदक और एनसीसी इंटर ग्रुप बैनर से सम्मानित किया गया।

कंटिंजेंट और एएनओ और पीआई कर्मचारियों को भी पुरस्कार

मेजर जनरल राकेश राणा, एडीजी एनसीसी यूपी ने चयनित सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स को राज्यपाल के स्वर्ण और रजत पदक प्रदान किए। इस दौरान कंटिंजेंट सहित एएनओ और पीआई कर्मचारियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। राज्यपाल स्वर्ण पदक से सम्मानित होनेवालों में अंडर ऑफिसर उदयवीर रघुवंशी, सीनियर अंडर ऑफिसर आशुतोष चौबे, अंडर ऑफिसर अमन पुष्प, जूनियर अंडर ऑफिसर अदिति, कैडेट रोजिता गुरुंग और सार्जेंट दीपिका नेगी शामिल थीं।

ये हैं राज्यपाल रजत पदक से सम्मानित होने वालों के नाम 

राज्यपाल रजत पदक से सम्मानित होने वालों में जूनियर अंडर ऑफिसर प्रियांशु दीक्षित, कैडेट फैज राजा, कैडेट सुभाष चंद्र, कैडेट अभिषेक कुमार सिंह, सार्जेंट दिव्यकृति बाजपेयी और जूनियर अंडर ऑफिसर ज्योति बिष्ट शामिल थीं। समारोह के दौरान कैडेट आस्था रस्तोगी को रक्षा सचिव प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। लेफ्टिनेंट दिव्या कुमार, कैप्टन डॉ राजश्री, मेजर अखिलेश्वर राव, कैप्टन किरण लता डंगवाल, मेजर प्रवीण कुमारी, लेफ्टिनेंट मीनू शर्मा, कैप्टन संजय कुमार, आरती सक्सेना, अजय कुमार त्रिवेदी, अमन कुमार, शिप्रा सिंह मोहित कुमार, अमित कुमार राय, अमन दुबे, निधि यादव, शुभम यादव, प्रणय प्रताप सिंह, चांदनी चौहान और परी हसन को डीजी एनसीसी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में यूपी एनसीसी निदेशालय को प्रथम स्थान

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में यूपी एनसीसी निदेशालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। यूपी एनसीसी निदेशालय ने देश के सत्रह निदेशालयों में छठा स्थान हासिल किया। पिछले वर्षों में यह एक बड़ा सुधार रहा है। उत्तर प्रदेश के 57 एनसीसी कैडेटों ने नई दिल्ली में आरडीसी-22 में भाग लिया। एनसीसी निदेशालय यूपी से 09 सीनियर डिवीजन (बालक) कैडेटों और 08 सीनियर विंग (गर्ल्स) कैडेटों को एनसीसी राजपथ दल के लिए चुना गया था। गार्ड ऑफ ऑनर के लिए 02 सीनियर डिवीजन कैडेटों का चयन किया गया।

सर्वश्रेष्ठ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय को प्रतिष्ठित इंटर ग्रुप चैंपियनशिप बैनर

विजेता ग्रुप एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, आगरा को सर्वश्रेष्ठ एनसीसी ग्रुप के लिए प्रतिष्ठित इंटर ग्रुप चैंपियनशिप बैनर भी प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ समूह के लिए संपूर्ण इंटर ग्रुप प्रतियोगिता के समापन के बाद विजेता समूह का चयन उत्तर प्रदेश के 11 समूहों में से किया जाता है। ड्रिल, फायरिंग, हथियार प्रशिक्षण और बाधा पाठ्यक्रम आदि सहित कार्यक्रम उपरोक्त आयोजन का हिस्सा रहा। मेजर जनरल राकेश राणा ने सेंट फिडेलिस कॉलेज, लखनऊ में समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित किया। समारोह में अन्य वरिष्ठ सेना और नागरिक गणमान्य व्यक्तियों और एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया, जिसका समापन सभी उपस्थित लोगों के लिए चाय के साथ हुआ। कैडेट्स ने कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। ग्रुप नृत्य के लिए पुरस्कार विजेता आरडीसी एनसीसी दल की अतिथियों ने खूब सराहना की।

Report – Anshul Gaurav

About reporter

Check Also

झांसी में अखिलेश ने कोविड वैक्सीन को लेकर BJP पर साधा निशाना, कहा- जबरदस्ती लगवा दिया टीका

लोकसभा चुनाव में जीत का झंडा लहराने के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत ...