Breaking News

दीपोत्सव पर संकल्प प्रेरणा


राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने कहा कि दीपोत्सव के दिन हम लोगों को कोई अच्छा कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। दुनिया के साथ कदम से कदम मिला कर चलने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करने हेतु हमें कड़ी मेहनत करनी होगी। इसके लिए बड़ी सोच लेकर आगे बढ़ेंगे तभी परिवार, समाज व देश आगे बढ़ेगा।

परिवार के बड़े लोगों को चाहिए कि वे बच्चों के अन्दर छिपी सुषुप्त शक्तियों को बाहर लाने के लिए उन्हें हर समय प्रेरित करते रहें, तभी बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। दीपावली के पावन पर्व पर आज उत्तर प्रदेश की आनंदीबेन पटेल से प्रदेश के मंत्रिगण, गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों नेे भेंट कर उन्हें बधाइयाँ दी।

इनमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महापौर लखनऊ संयुक्ता भाटिया, मुख्य सचिव आरके तिवारी, पुलिस महानिदेशक हीतेश चन्द्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डा. रजनीश दूबे, एडीजे सुरक्षा बीके सिंह, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो। आलोक कुमार राय, राजभवन के कर्मचारी और बच्चे शामिल थे।

About Samar Saleel

Check Also

भाजपा ने यूपी में चुनाव प्रचार के लिए नियुक्त किए स्टार प्रचारक, राजस्थान व एमपी के सीएम भी करेंगे प्रचार

यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में आठ सीटों पर मतदान होगा जिसके ...