Breaking News

Monsoon Session LIVE: अभद्र व्यवहार के कारण 11 विपक्षी सांसद हुए एक सप्ताह के लिए निलंबित

संसद के मानसून सत्र में  राज्यसभा के 11 विपक्षी सांसद सस्पेंड टीएमसी सांसद सुष्मिता देव, डॉ शांतनु सेन और डोला सेन सहित राज्यसभा के 11 विपक्षी सांसदों को कदाचार करने के आरोप में एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है। इन सभी पर सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी करने का आरोप है।

मॉनसून सत्र के दौरान मंहगाई, बेरोजगारी, जीएसटी और तमाम मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बीच आज 11 राज्यसभा सांसदों को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया. बता दें कि इससे पहले पिछले ही हफ्ते कांग्रेस के 4 सांसदों को भी सस्पेंड किया गया था.

इन सांसदों में तृणमूल सांसद सुष्मिता देव, डॉ शांतनु सेन और डोला सेन, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्ला, एए रहीम, कनिमोझी, एल यादव और वी वी. शिवादासन, अबीर रंजन विश्वास, नदीमुल हक शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में सरकार की रणनीति पर चर्चा करने के लिए शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और किरेन रिजिजू मौजूद रहे।

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...