Breaking News

पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक ने की समीक्षा बैठक

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। पूर्वाेत्तर रेलवे (Northeast Railway) के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक अनूप कुमार सतपथी (Chief Chief Operating Manager Anoop Kumar Satpathy) ने 27 मार्च को पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय DRM Office) सभागार में मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल तथा अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परि) विक्रम कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा0) भुवनेश सिंह की उपस्थिति में परिचालन विभाग से संबंधी समीक्षा बैठक (Review Meeting) की तथा परिचालन विभाग के 30 कर्मचारियों को रेल सेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान एवं महत्वपूर्ण कार्याे के निष्पादन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।

समीक्षा बैठक में प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक अनूप कुमार सतपथी ने लखनऊ मण्डल में परिचालनिक सुगमता हेतु इंटरलाकिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में ब्लॉक एवं गाड़ियों के संचलन के सम्बन्ध में चर्चा की। उन्होनें कहा कि हमारे स्टेशन मास्टर, कॉटावाला एवं यातायात निरीक्षक दिन-रात बड़ी लगन से रेल संचालन का कार्य करते है। रेल कर्मियों का योगदान भारतीय रेलवे के संचालन और विकास में अहम भूमिका निभाता है। वे न केवल ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करते हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा, समयबद्धता और सेवा गुणवत्ता को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने कहा कि रेलकर्मी हमारे रेल संचालन की रीढ़ है। हमारेे रेलकर्मी स्टेशन पर ड्यूटी करने की हो, या ट्रैक की निगरानी की हो, या फिर तकनीकी चुनौतियों का सामना करने की, हमारे रेलकर्मी हर परिस्थिति में अपनी जिम्मेदारियों को बड़ी बखूबी निभाते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक प्रसन्न कात्यायन, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/कोचिंग अरिजीत सिंह, मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सुश्री रिकिता तथा सहायक परिचालन प्रबन्धक/संचलन मनीष कुमार व अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

About reporter

Check Also

होली पौराणिक काल से और भारतीय नववर्ष सृष्टि आरम्भ दिवस का प्रतीक – ओपी श्रीवास्तव

लखनऊ। होली पौराणिक काल से और भारतीय नववर्ष सृष्टि आरम्भ दिवस का प्रतीक है। यह ...