टीवी का जाना माना नाम व सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’में कीर्ति गोयनका का भूमिका निभाकर सुर्ख़ियों में आईं रीवा (मध्य प्रदेश) की राजकुमारी मोहिना कुमारी सिंह अब विवाह के बंधन में बंध चुकीं हैं। वहीं आपको पता ही होगा उनकी विवाह उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री व आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावतके साथ हुई है। जी हाँ, दरअसल उनकी विवाह हरिद्वार में हुई है व अब यूट्यूब पर उनके कई वीडियो सामने आ रहे हैं।
इसी के साथ मोहिना की विवाह की फोटो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों व वीडियो में मोहिना खूबसूरत लाल लहंगे, रजवाड़ा ज्वैलरी व घूंघट में दिखाई दे रहीं हैं। वहीं मोहिना अपनी विवाह की इन तस्वीरों में बहुत ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं व इस विवाह में मोहिना के कई फिल्मी दोस्तों के साथ ही एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, योग गुरू बाबा रामदेव, सिंगर कैलाश खेर समेत कई हस्तियां शामिल हुए। अब हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है व इस वीडियो में मोहिना की विदाई हुई व इस वीडियो में वह विदाई में अपनी भाभी से गले लगकर रोती हुई नजर आईं।