Breaking News

ऋषि साहित्य जीवन जीने की कला सिखाता है: उमानंद शर्मा

• गायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत में 402वाँ युगऋषि ऋषि वाङ्मय की स्थापना

लखनऊ गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत शिव चन्द्र पब्लिक इंटर कालेज, पंचवटी कालोनी खुर्रम नगर रोड लखनऊ के पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 402वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

ऋषि साहित्य जीवन जीने की कला सिखाता है: उमानंद शर्मा

उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकर्त्री रेनू श्रीवास्तव ने अपने पूज्य पिता स्व बीडी श्रीवास्तव एवं पूज्य माता स्व उर्मिला श्रीवास्तव की स्मृति में भेंट किया तथा उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी उन्होंने अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।

पेटीएम संकट के बीच 11 लाख खुदरा निवेशकों का पैसा फंसा, 514 विदेशी भी हलकान; शेयर बाजार पर भी असर

इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ‘‘ऋषि साहित्य जीवन जीने की कलॉ सिखाता है’’ एवं वीके श्रीवास्तव, डॉ अभिषेख शुक्ला ने भी अपने विचार रखे। संस्थान की प्रधानाचार्य कुसुम शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया।

ऋषि साहित्य जीवन जीने की कला सिखाता है: उमानंद शर्मा

इस अवसर पर उमानंद शर्मा, श्रीमती ऊषा सिंह, सावित्री शर्मा, रेनू श्रीवास्तव संस्थान के चेयरमैन डॉ अभिषेक शुक्ला, निदेशक मंजू शुक्ला, व्यवस्थापक विभा सिंह, प्रधानाचार्या कुसुम शर्मा, नीलिमा श्रीवास्तव सहित शिक्षक-शिक्षिकायें एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...