Breaking News

डाडा जलालपुर: हिंदू संगठनों की ओर से आज हनुमान चालीसा पाठ को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस, तहसील को छावनी में किया गया तब्दील

भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हुए बवाल के विरोध में हिंदू संगठनों की ओर से आज भगवानपुर तहसील परिसर में हनुमान चालीसा पाठ को लेकर पुलिस अलर्ट है।

भगवानपुर के गांव डाडा जलालपुर में शनिवार रात को शोभायात्रा के दौरान जमकर बवाल हुआ था। जिसे लेकर तनाव बना हुआ है। सोमवार को गांव में बैठक हुई थी और बवाल के आरोपी पर कड़ी कार्रवाई, हिंदू नाबालिगों से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई और अन्य मांग की गई थी।

ऐसा न होने पर काली सेना ने आज भगवानपुर तहसील परिसर में हनुमान चालीसा पाठ करने का एलान किया। जिसे लेकर तहसील को मंगलवार की रात से ही छावनी में तब्दील कर दिया गया है। तहसील और आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, पुलिस दोनों समुदाय के लोगों पर नजर रखे हुए है।

About News Room lko

Check Also

एकेटीयू में स्टार्टअप संस्कृति और टीम बिल्डिंग पर विशेष सत्र

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के कलाम इनक्यूबेशन सेंटर ने शनिवार को ...