फिरोजाबाद शहर के थाना उत्तर क्षेत्र नगला बेंदी के पास नया बाईपास रोड पर एक सवारियों से भरी रोडवेज बस व अन्य वाहनों की टक्कर हो गयी। जिससे बस में सवार सवारियों में रोडवेज बस चालक सहित करीब दस से 15 सवारियां घायल हो गयीं। जिन्हें उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। यहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक राहुल जैन ने अपनी टीम के साथ उन्हें उपचार दिया.
घायलों में 28 वर्षीय आरती पत्नी अजय विश्वकर्मा निवासी शिनाली नगर थाना धारागंज, प्रयागराज, आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र बडेरी निवासी जीतू पुत्र भंवर सिंह, कानपुर के थाना नौबस्ता क्षेत्र नौबस्ता निवासी 34 वर्षीय विभा मिश्रा, साहयपुर खुर्द निवासी 28 वर्षीय सर्वेन्द्र कुमार, जिला मिर्जापुर के थाना लाजगंज क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय मुस्बद्दीन पुत्र रामचर, 18 वर्षीय सूरज पुत्र श्यामजीत, 28 वर्षीय रवी पुत्र इन्द्र, गाजीपुर के थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र चन्दनी निवासी 22 वर्षीय राहुल यादव पुत्र फूलचंद्र यादव, बिहार के जिला वल्सर क्षेत्र गुरसायपुर निवासी 46 वर्षीय कलामुद्दीन पुत्र अलिब हुसैन, जिला मिर्जापुर के लालगंज क्षेत्र कन्हीपुर निवासी विनोद पुत्र हजारी आदि घायल हुये हैं। कुछेक मामूली रूप से अन्य भी चोटिल हुये है.
घायल रोडवेज बस चालक ने बताया कि घना कोहरा पड़ रहा था, फिरोजाबाद बाईपास पर हादसा हुआ था, आगे एक ट्रक खड़ा था, उसमें दो गाड़ी कार घुसीं, बगल में एक वाहन और खड़ा था उसे बचाने के चक्कर में आगे ट्रक में घुस गयी बस सरकारी ट्रामा सेंटर में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. राहुल जैन ने बताया कि करीब आठ से दस घायल यहां लाये गये, सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया, किसी की हालत गंभीर नहीं है। हालांकि घटनास्थल को लेकर यह भी चर्चा रही कि थाना उत्तर और नारखी दोनों का बार्डर क्षेत्र है। घटनास्थल पर थाना उत्तर क्षेत्र ककरउ कोठी चौकी इंचार्ज कृपाल सिंह भी पहुंच गये थे जो कि घटनास्थल किस थाना क्षेत्र में है की सटीक जानकारी कर रहे थे.
रिपोर्ट- मयंक शर्मा