लखनऊ। लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में राजभवन के पास बेखौफ बदमाशों ने कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के सरकारी आवास के सामने एक्सिस बैंक की कैश वैन से 20 लाख रूपये लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी।जिससे हड़कंप मच गया, इस दौरान बदमाश नोटों से भरा बैग लेकर पैदल ही भाग गए।
राजभवन के पास हुई इस घटना में
राजभवन के पास हुई इस घटना में बदमाशों की की गोली लगने से एक्सिस बैंक की कैश वैन का सुरक्षा गार्ड और कैशियर घायल हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर डीजीपी ओम प्रकाश सिंह के साथ एडीजी एलओ, आईजी रेंज, एसएसपी कलानिधि नैथानी सहित तमाम पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। एडीजी एलओ ने कहा कि वारदात में इस्तेमाल बाईक की पहचान हो गई है। पुलिस ने फौरन दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया यहां सुरक्षाकर्मी (गनमैन) की मौत हो गई। जबकि कैशियर की हालत नाजुक बताई जा रही है। बदमाशों की गोली के छर्रे कैश वैन ड्राइवर को भी लगे हैं, पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश कर रही है।
एक्सिस बैंक के बाहर
जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज के महात्मा गांधी मार्ग पर सोमवार की दोपहर करीब 1ः42 बजे एक्सिस बैंक के बाहर एसआईपीएल सिक्यूरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की कैश वैन यूपी 32 बीके 4840 पैसे भरने के लिए खड़ी थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही कैशियर उमेश ने नोटों से भरा बैग हाथ में लिया तो पीछे से आये बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया और पैदल ही भाग गए। जब कैश वैन गार्ड इंद्रमोहन ने उन्हें दौड़ाया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाशों की गोली लगने से इंद्रमोहन और उमेश घायल हो गये इन्हे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां पर इंद्रमोहन की मौत हो गई
50 हजार का इनाम घोषित
मुख्यमंत्री आवास से चंद कदम की दूरी पर पॉश तथा सुरक्षित माने जाने वाले राज भवन के सामने से बैंक कैश वैन से 20 लाख रुपए की लूट की दौरान गार्ड की हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। फायरिंग से बंदरियाबाग चौराहे के पास हड़कंप मच गया। अफसरों ने बदमाशों को पकड़ने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की। वहीं पुलिस को शक है कि इस घटना में किसी करीबी का ही हाथ है। वारदात को रैकी करके अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस घायल कैशियर और ड्राइवर की गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है।