Breaking News

रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने थाना परिसर में कराई शादी

वाराणसी। रोहनिया थाना परिसर में शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बहोरनपुर गांव की रहने वाली राजपति पटेल की पुत्री सुशीला पटेल ने रोहनिया थाना में शिकायत दर्ज कराने के दौरान बताया कि मड़ुवाडीह थाना क्षेत्र के कंदवा निवासी विजय बहादुर पटेल के पुत्र साहिल पटेल ने विगत कई महीनों से शादी करने का वादा किया था। मगर अब शादी करने से इंकार कर रहा है।

उक्त शिकायत पर रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने दोनों पक्षों के परिजनों को थाने पर बुला कर समझाया। लड़का लड़की बालिक होने के कारण दोनों पक्ष थाने पर ही शादी करने के लिए सहमत हो गए। जिसके बाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी की मौजूदगी में थाना परिसर स्थित मंदिर में लड़का व लड़की द्वारा एक दूसरे को वरमाला पहनाकर विवाह संपन्न कराया गया। शादी के उपरांत वर वधु के दोनों पक्षों के परिजनों ने आशीर्वाद दिया।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

अखिलेश-डिंपल दोनों ने उपचुनाव से शुरू की सियासी पारी, पति-पत्नी के नाम है अनोखा रिकॉर्ड

कन्नौज: अब तक 16 बार लोकसभा चुनाव की गवाह रही इत्रनगरी दो बार उपचुनाव की ...