नयी दिल्ली। RSS की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई ‘अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा’ की तीन दिवसीय बैठक नौ मार्च से नागपुर में शुरू होगी।
- संघ मीडिया समन्वयक ने यह जानकारी दी है।
- इस बैठक में मुख्य पदाधिकारियों के साथ कार्यकारिणी के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
RSS की बैठक में होंगे सांगठनिक बदलाव पर फैसले
संघ की यह बैठक हर तीन साल में होती है। इसी के मद्देनजर अब 2019 के आम चुनावों से पहले आखिरी वार्षिक बैठक आयोजित होगी।
- जिसमें संघ के आनुषांगिक संगठनों पर चर्चा होगी।
- इसके साथ बैठक में संघ और उसके आनुषांगिक संगठनों पर फैसले लिये जायेंगे।
- बैठक में बड़े सांगठनिक बदलावों पर फैसले लिये जा सकते हैं।
रिपोर्ट—संदीप कुमार वर्मा