Breaking News

डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे कमजोर

वैश्विक स्तर पर प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती के दबाव में आज अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 16 पैसे लुढ़ककर 73.03 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

इसके पूर्व रुपया 73 पैसे की तेजी के साथ करीब आठ माह के उच्चतम स्तर 72.87 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। अमेरिका के सकारात्मक निर्माण आंकड़ों के कारण डॉलर में तेजी दर्ज की गयी, जिससे रुपये पर शुरु से ही दबाव रहा।

वहीं आज रुपया 23 पैसे की गिरावट के साथ 73.10 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी से समर्थन पाकर यह कारोबार के दौरान 72.90रुपये प्रति डॉलर के दिवस केे उच्चतम स्तर तक पहुंचा 72.75 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 73 पैसे उछलकर 72.87 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

About Samar Saleel

Check Also

अभिनेत्री जोयिता चटर्जी का स्टाइलिश एथनिक अवतार

Mumbai। अभिनेत्री जोयिता चटर्जी (Joyita Chatterjee) जो क्लास ऑफ़ 2020, बालवीर और कई अन्य प्रोजेक्ट्स ...