वैश्विक स्तर पर प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती के दबाव में आज अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 16 पैसे लुढ़ककर 73.03 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
इसके पूर्व रुपया 73 पैसे की तेजी के साथ करीब आठ माह के उच्चतम स्तर 72.87 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। अमेरिका के सकारात्मक निर्माण आंकड़ों के कारण डॉलर में तेजी दर्ज की गयी, जिससे रुपये पर शुरु से ही दबाव रहा।
वहीं आज रुपया 23 पैसे की गिरावट के साथ 73.10 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी से समर्थन पाकर यह कारोबार के दौरान 72.90रुपये प्रति डॉलर के दिवस केे उच्चतम स्तर तक पहुंचा 72.75 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 73 पैसे उछलकर 72.87 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।