Breaking News

मेडिकल ऑफिसर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, 8वीं पास को भी मौका

पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (PMC) ने मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग ऑर्डर्ली, ANM और आया समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 2 अप्रैल 2021 तक निर्धारित फॉर्मेट के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 400 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

उम्मीदवारों द्वारा एप्लिकेशन जमा करने की शुरुआत 25 मार्च 2021 से होगी। और इसकी अंतिम तारीख 2 अप्रैल 2021 है। मेडिकल ऑफिसर के लिए 100, नर्सिंग ऑर्डर्ली के लिए 100, ANM के लिए 100 और आया के लिए 100 पद रिक्त हैं, जिसके लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

कक्षा 8वीं, कक्षा 10वीं, MSCIT, ANM पाठ्यक्रम, BAMS एवं MBBS की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार उक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। वहीं भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 38 वर्ष रखी गयी है।

About Samar Saleel

Check Also

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने किया स्वाभिमानी नारी सम्मान समारोह का आयोजन

लखनऊ। बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन (Baidehi Welfare Foundation) एवं हयात हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इंस्टीट्यूट (Hayat Hospital ...