आज हम आपको उन इन दोनों घातक ऑलराउंडरों के शुरुआती 40 टी-20 मैचों की तुलना करेंगे और बताये की इन दोनों में से कौनसा ऑलराउंडर बेस्ट है।
हार्दिक पांड्या : हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम की तरफ से अब तक 40 टी-20 मैच खेले है, उसमें 147.62 के शानदार स्ट्राइक रेट से 310 रन बनाये है, वही हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करते हुए 38 विकेट भी लिए है, हार्दिक पांड्या ने 33 रन की तूफानी पारी भी खेली है।
आंद्रे रसेल : आक्रामक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अपने शुरुआत 40 टी-20 मैचों में 130.37 के शानदार स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाये है, वही आंद्रे रसेल ने गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट भी लिए है, आंद्रे रसेल ने 43 रन की तूफानी पारी भी खेली है।
दोस्तों, आंकड़ो के आधार पर देखा जाये, तो बल्लेबाजी में आंद्रे रसेल और हार्दिक पांड्या एक दूसरे को बराबरी की टक्कर देते है, वही गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या आंद्रे रसेल से बहुत ही आगे, लेकिन ये दोनों ऑलराउंडर इस समय दुनिया के सबसे घातक ऑलराउंडर है, ऐसे में ये कहा पाना बहुत ही मुश्किल है, की इन दोनों में से कौन सा ऑलराउंडर बेहतर है ।