लखनऊ- राजधानी के सरोजनीनगर थानाक्षेत्र मे एक मोटर साइकल सवार युवक को बेकाबू डंपर ने टक्कर मार दिया । टक्कर से मोटर साइकल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सों उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश रावत (22) पुत्र श्यामलाल रावत निवासी उस्मानगंज जनपद सीतापुर , सरोजनीनगर थानाक्षेत्र के शांति नगर स्थित दीप गेस्ट हाउस मे काम करता था । मंगलवार दोपहर तकरीबन 12 बजे गेस्ट हाउस से गौरी के तरफ जा रहा था । तभी एक तेज़ रफ्तार बेकाबू डंपर ने जोरदार टक्कर मार दिया । टक्कर से राकेश रावत गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सों उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुये शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।