Breaking News

विद्यांत में सरस्वती पूजन

लखनऊ। विद्यांत हिन्दू डिग्री इंटर व प्रायमरी विद्यालय में परंपरागत श्रद्धा व विधि विधान के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस बार कोरोना दिशा निर्देशों के अनुरूप सहभागियों की संख्या सीमित रही। फिर भी दशकों से चल रही परम्परा का निर्वाह किया गया।

इस अवसर पर प्रबंधक शिवाशिष घोष गोपाल चक्रवर्ती, पंकज भट्टाचार्य, प्राचार्य प्रो धर्म कौर,उशोषी घोष, डॉ. राजीव शुक्ला सुरेंद्र श्रीवास्तव, मीता चौधरी विमल कुमार सुनील श्रीवास्तव, मनोहर यादव, विश्वगीत, आलोक शर्मा, लिपिका तूलिका, विभोर, भीम बहादुर, श्रवण, विनय चन्द्र शेखर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: रीतिकालीन साहित्य को दरबारी कहकर सम्पूर्णता में नकार देना उचित नहीं: प्रो तिवारी

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग (Hindi and Modern Indian Languages ...