सुलतानपुर। विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर झारखंड कादीपुर के प्रांगण में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा अर्चना, यज्ञ व विद्यारंभ संस्कार का कार्यक्रम संपन्न पूरे विधि-विधान से आयोजित किया गया।
दलित युवती की हत्या मामले में पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार, शराब के नशे में की हैवानियत
विद्यालय परिसर में आज विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक उपाध्याय, अध्यक्ष केशव प्रसाद मिश्र, प्रबंधक गजेंद्र बहादुर सिंह, सदस्य डॉक्टर वन्दना मिश्रा एवं मुख्य यजमान शांतनु उपाध्याय सपत्नीक मां सरस्वती का पूजन अर्चन एवं हवन किये।
विद्यालय में उपस्थित मातृ भारती की अध्यक्षा श्वेता अस्थाना एवं सहयोगियो ने बसंत पंचमी पर गीत प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कादीपुर के नगर प्रचारक मैहर कुंवर, विहिप के जिला उपाध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय, प्रशान्त यादव व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में 67 नवीन बच्चों का विद्यारम्भ संस्कार हुआ।
विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु एवं आचार्या भगिनी, कर्मचारी भैया बहनों ने राष्ट्र के कल्याण हेतु यज्ञ किया।यज्ञ के बाद विद्यालय की वंदना विभाग की बहनों ने मां सरस्वती की वंदना किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी भैया बहन एवं आचार्य बंधु, अभिभावकगण अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-श्याम चन्द्र श्रीवास्तव