सुलतानपुर। कादीपुर ब्लाक के सभी कोटेदार बैठक नगर पंचायत कार्यालय कादीपुर के सभागार में आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन शाखा उप्र के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्तोष पान्डेय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
साउथ स्टार जीवा और राशि खन्ना स्टारर फ़िल्म ‘अगथिया’ 28 फरवरी को होगी रिलीज़
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर चर्चा करते हुए अपने अपने विचार रखे।जनपद के जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जफरपुर के कोटेदार संजय सिंह को सम्मानित किए जाने को लेकर आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन शाखा उप्र संगठन द्वारा संजय सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष सन्तोष कुमार पाण्डेय द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सरस्वती शिशु मंदिर झारखंड कादीपुर में सरस्वती पूजा विद्यारंभ संस्कार आयोजित
आगामी 28 फरवरी को चारबाग लखनऊ के रबीन्द्रालय प्रेक्षागृह में आयोजित प्रदेश स्तरीय कोटेदारों के सम्मेलन की तैयारी पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने चर्चा करते हुए सभी कोटेदारों को आमंत्रित किया।ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर के कोटेदार रवीन्द्र प्रताप सिंह ने जोर उप्र सरकार से मांग किया कि दैनिक उपयोग के जो भी सामान सरकार हम लोगों को कोटे की दुकान पर बेचने के लिए कह रही है उसे सरकार स्वयं हम लोगों की दुकान पर सभी टैक्स काटकर उपलब्ध कराए तब हमलोग उसे अपनी दुकान पर बेचेंगे तथा प्रदेश के सभी कोटेदारों की दुकान को उस गांव का सरकारी क्रय केन्द्र बनाया जाए।
बिजेथुआ राजापुर के कोटेदार लल्लन प्रसाद वर्मा ने कहा कि जिस गांव में जितने एलपीजी गैस कनेक्शन है उतने गैस सिलेंडर उस गांव के कोटेदार को उपलब्ध कराकर सरकार उसका वितरण कोटेदार से करवाए। कटघरा नरायनपारा के कोटेदार तेज बहादुर पाल ने प्रस्ताव रखा कि कोटेदारों की आय यदि सरकार बढ़ाना चाहती है तो उसे हर ग्राम पंचायत के कोटेदार को देशी व अंग्रेजी दोनों प्रकार की शराब बेचने की अनुमति प्रदान करे।
ग्राम पंचायत अल्देमऊ नूरपुर के कोटेदार जितेन्द्र सिंह एवं ग्राम पंचायत सरायरानी के कोटेदार संजय यादव ने संगठन की मजबूती के विषय पर प्रस्ताव रखा कि महीने के प्रथम रविवार को कादीपुर ब्लाक के सभी कोटेदारों की एक मीटिंग अवश्य ही की जाए।
उपरोक्त सभी प्रस्तावों का उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर से समर्थन करते हुए आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन की मजबूती देने की बात कही। मीटिंग का संचालन अभिषेक शर्मा सोनू ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जय प्रकाश गुप्ता, अरविंद गिरी, विनोद कुमार, लालता प्रसाद मौर्या, धर्म राज निषाद, राजेश पाण्डेय, माता प्रसाद तिवारी, सुनील तिवारी, संजय सिंह, राम चरन आदि तमाम कोटेदार बन्धु मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्याम चन्द्र श्रीवास्तव