Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी का भव्य आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के फार्मास्युटिकल साइंसेज संस्थान एवं विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक बोर्ड सांस्कृतिकी के संयुक्त तत्वावधान में आज बसंत पंचमी का भव्य एवं श्रद्धामय आयोजन किया गया। यह आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के संरक्षण में संपन्न हुआ।

हमारी बुद्धि, प्रज्ञा तथा मनोवृत्तियों की संरक्षिका मां सरस्वती- प्रोफेसर मंजुला

लखनऊ विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी का भव्य आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा सुंदर रंगोली निर्माण से हुई, जिसने बसंत के उल्लास और ज्ञान की शक्ति को दर्शाया। इसके पश्चात मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

समाज के वंचित वर्ग को भी मिले पीने को दूध

विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर डीफार्मा की छात्रा सौम्या मिश्रा ने मां सरस्वती का रूप धारण कर कार्यक्रम को विशेष आकर्षण प्रदान किया।

लखनऊ विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी का भव्य आयोजन

कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं प्रेषित की। फार्मास्युटिकल साइंसेज संस्थान के निदेशक डॉ पुष्पेंद्र त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को ज्ञान और नवाचार के प्रति प्रेरित किया।

वहीं, सांस्कृतिकी की निदेशक प्रो अंचल श्रीवास्तव ने इस पर्व के सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए छात्रों को अपनी रचनात्मकता एवं बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता हुआ संदेश भेजा।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने पीले और केसरिया परिधान धारण कर बसंत पंचमी के रंगों को जीवंत किया। इस आयोजन ने सभी को ज्ञान, संस्कृति और परंपरा से जोड़ते हुए आनंद और उल्लास से भर दिया।

मुख्य परिसर में छात्रों ने सरस्वती प्रतिमा पर हवन पूजन किया तथा कर्मचारियों ने सुंदर कांड का पाठ कर प्रसाद रूप में तहरी वितरण किया। प्राच्य संस्कृत विभाग में भी सरस्वती पूजन किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

सरस्वती शिशु मंदिर झारखंड कादीपुर में सरस्वती पूजा विद्यारंभ संस्कार आयोजित

सुलतानपुर। ‎विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर झारखंड कादीपुर के प्रांगण में बसंत ...