Breaking News

मतदाता जागरूकता मे Divyang भी नहीं है पीछे

बीनागंज। चाचौड़ा में दिव्यांग Divyang भी मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। शासकीय महाविद्यालय परिषद चाचौड़ा बीनागंज अंतर्गत मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें ब्लॉक के समस्त शिक्षक गण प्रशिक्षण के लिए उपस्थित हुई ।

ये भी पढ़ें :- Farmer विरोधी है भाजपा सरकार : अखिलेश

Divyang सेवा संस्था के

मतदान प्रशिक्षण शिविर को देखते हुए Divyang दिव्यांग सेवा संस्था के कालूराम सेन द्वारा महाविद्यालय परिसर के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप प्लान में रंगोली बनाई गई जिस में दिव्यांग वीवीपेट मशीन के द्वारा मतदान करने के लिए जाता हुआ दिखाया गया रंगोली के माध्यम से दिव्यांग कालूराम सेन यह बताना चाहते हैं कि अब दिव्यांग व्यक्ति भी आसानी से मतदान कर सकता है।
ब्लॉक के कर्मचारी एवं अधिकारियों को प्रशिक्षण देने आये सामान्य प्रेक्षक बी.के.पंड्या एवं आला अधिकारियों ने रंगोली की प्रशंसा की और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित करने की बात की इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी जेपी गुप्ता और महाविद्यालय प्रचार एवं स्टाफ मौजूद रहा।

अन्य खबर

र्स्वणकार महासभा कि बैठक में पदाधिकारियों का हुआ चयन

बीनागंज। अखिल भारतीय माहोर र्स्वणकार महासभा द्धारा जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिले में रखा गया जिस में माहोर र्स्वणकार महासभा के सम्भाग स्तरीय पदाधिकारी सम्मिलित हुए बैठक में समाज को आगे बडाने एवं नव युवको को सही दिषा देने पर जोर दिया गया जिला स्तरीय माहोर र्स्वणकार बैठक में नव निर्वाचित पदाधिकारीयो कि घोषणा भी की गई जिस में नगर बीनागंज के गोपाल सोनी शांति ज्वलर्स वालो को नगर अध्यक्ष पद के लिये प्रदेष अध्यक्ष सुरेष सोनी महिला प्रद्रेष अध्यक्ष वंदना माहोर इंदौर कि सहमति गोपाल सोनी ग्वालियर संभाग अध्यक्ष की अनुषंसा पर नियुक्त किये गये नव निर्वाचित अध्यक्ष के नगर आगवन पर नगर के माहोर र्स्वणकार समाज के नव युवको ने फूल मालाऔ से स्वागत कर समाज जनो ने बधाई दी।

विष्णु शाक्यवार

 

About Samar Saleel

Check Also

आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी पीएम मोदी की निजी सचिव नियुक्त, फिलहाल पीएमओ में थीं उप-सचिव

New Delhi। आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी (Nidhi Tiwari) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव ...